गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन अरुणा राव का इस्तीफा !

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन अरुणा राव ने अपने पद से दिया इस्तीफासंभागायुक्त ने नहीं स्वीकार किया इस्तीफामहिला छात्रावास में सुरक्षा बढ़ाने और डीन के उदासीन रवैये से क्षुब्ध होकरजुड़ा पिछले चार दिन से डीन को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहा था।